जिले में खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन विभाग द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा–टाटा मार्ग पर औचक जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान पिंडराबेड़ा के समीप अवैध रूप से एवं निर्धारित क्षमता से अधिक बालू खनिज का परिवहन करते हुए दो वाहनों (क्रमांक: JH05BS-2996 एवं JH01DB-2401) को जब्त किया गया। जब्त वाहनों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है। प्रकरण में नियमानुसार अग्रेत्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर निगरानी के साथ-साथ नियमित औचक जांच अभियान आगे भी जारी रखे जाएंगे।






